1. ए.जी.जी. राजस्थान में अँग्रेज़ी राज के प्रतिनिधि हुआ करते थे। उनका कार्यालय प्रारम्भ में अजमेर में था, जिसे माउन्ट आबू में इस वर्ष स्थानान्तरित कर दिया गया था।
(1) 1835 (2) 1856 (3) 1889 (4) 1902
2. बिजोलिया की तरह बेगूं क्षेत्र में भी किसान आंदोलन काफी प्रभावी रहा था। यहां के गोविन्दपुरा गांव में हुए गोलीकांड में दो किसान शहीद हुए थे। यह गोली कांड किस वर्ष हुआ था?
(1) 1923 (2) 1913 (3) 1925 (4) 1935
3. पत्थरों से भी कोई होली खेलते हैं ? जी हाँ राजस्थान के इस गांव में पत्थरों से होली खेलना और खून बहाना आज भी शुभ माना जाता है।
(1) भिनाय (2) बालोतरा (3) भीलूड़ा (4) सारेगबास
4. 2001 की जनगणना और 2007 की पशुगणना में किस ज़िलों में सर्वाधिक लिंगानुपात, सर्वाधिक पशुधनत्व और सर्वाधिक हिंदू आबादी का प्रतिशत पाया गया है ?
(1) बाँसवाड़ा (2) जयपुर (3) बाड़मेर (4) डूंगरपुर
5. इन्हें बागड़ की मीरां कहा जाता है।
(1) काली बाई (2) गवरी बाई (3) देऊ (4) कृष्णा कुमारी
6. राज्य की सबसे छोटी बकरी की नस्ल है।
(1) बारबरी (2) जमनापारी (3) परबतसरी (4) जखराना
7. करौली ज़िले के हिण्डोन क़स्बे में लाल पत्थर की राज्य की सबसे बड़ी मंडी है। जहां के कारीगर लाल पत्थर की मूर्तियाँ भी खूब बनाते हैं। तो यहां का यह हस्त शिल्प भी कम नहीं है।
(1) जूतियाँ (2) लाख की चूड़ियाँ (3) कांच की चूड़ियाँ (4) मखमल
8. राज्य में तिल के उत्पादन में अग्रणी ज़िलों का सही अवरोही क्रम है।
(1) जयपुर, अजमेर, टोंक, पाली (2) पाली, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, करौली
(3) कोटा, करौली, बारां, जयपुर (4) पाली, नागौर, अजमेर, जयपुर
9. कलख वृद्ध सिंचाई परियोजना का संबंध किस ज़िले से है?
(1) अजमेर (2) भीलवाड़ा (3) सवाईमाधोपुर (4) जयपुर
10. निम्न में से किस खनिज से राज्य सरकार को सर्वाधिक राजस्व मिलता है ?
(1) लिग्नाइट (2) सीसा-जस्ता (3) तांबा (4) मार्बल
11. सोनामुखी के बेहतर विपणन के लिए विशिष्ट मंडी कहां स्थापित की गई है
(1) सोजत (2) जालोर (3) बाड़मेर (4) जोधपुर
12. झीलवाड़ा की नाल या पगल्या से कौनसे दो ज़िले जुड़ते हैं ?
(1) नागौर-अजमेर (2) डूंगरपुर-उदयपुर (3) सिरोही-उदयपुर (4) पाली-राजसमन्द
13. निजी क्षेत्र में पवन ऊर्जा की पहली इकाई कहां स्थापित हुई थी और कब हुई थी ?
(1) जैसलमेर, 2001 (2) देवगढ़, 2007 (3) फलौदी 2010 (4) हर्षपर्वत 2005
14. जिप्सम के उत्पादन के लिए आजादी के पहले और आज भी अग्रणी है।
(1) बीकानेर (2) नागौर (3) बाड़मेर (4) गंगानगर
15. हांग-कांग की फोकस एनर्जी नामक कम्पनी हमें गैस की खोज और उसके उत्पादन में सहयोग कर रही है। इसको वर्तमान में कौनसा कार्यक्षेत्र दिया गया है।
(1) सांचोर (2) शाहगढ़ (3) बाधेवाला (4) तनोट
16. स्थानीय भाषा राजस्थान की इस महत्वपूर्ण वन उपज को ‘टिमरू’ कहते हैं।
(1) खैर (2) तेंदू (3) महुआ (4) बांस
17. राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत किस प्रकार के वनों का पाया जाता है ?
(1) सालर वन (2) धौंक वन (3) बांस वन (4) ढाक वन
18. कुड़क, मुरकी, ओगन्या, टोटी व गुड़दा, शरीर के किस भाग में पहने जाने वाले गहने हैं ?
(1) कान (2) नाक (3) गला (4) हाथ
19. मूलतः यह नाट्य गायन पठानों की पश्तो भाषा में होता था। राजस्थान आकर यह यहां के रंग में रंग गया है।
(1) चारबैत ख्याल (2) जयपुरी ख्याल (3) माच ख्याल (4) तुर्रा कलंगी
20. भपंग किस प्रकार का वाद्य है ?
(1) तत् (2) अवनद्य (3) धन (4) सुषिर
21. ‘कलीला-दमना’ की चित्राकंन परम्परा को मेवाड़ के शासक संग्राम सिंह द्वितीय ने प्रश्रय दिया था। यह पंचतंत्र का अनुवाद था, जो स्थानीय शैली में चित्रों के माध्यम से किया गया था। इसके प्रमुख कलाकार थे -
(1) साहिबदीन (2) सुरजन (3) नुरूद्दीन (4) रघुनाथ
22. कमला व इलाइची नाम की महिला चित्रकार किस शैली से जुड़ी थी ?
(1) मेवाड़ (2) जयपुर (3) मारवाड़ (4) नाथद्वारा
23. यह भी ‘बणी-ठणी’ के लिए प्रसिद्ध चित्रकार निहालचन्द की प्रसिद्ध कृति रही है।
(1) राधा-कृष्ण (2) रागमाला (3) चोर पंचाशिका (4) गुलिस्तां
24. दयाबाई एवं सहजोबाई का संबंध किस सम्प्रदाय से था ?
(1) रामस्नेही (2) दादू (3) नाथ (4) चरणदासी
25. पिंगल भाषा पर जिस क्षेत्र का असर पड़ा था, वह है-
(1) ब्रज (2) मालवा (3) गुजरात (4) सिंध
उत्तर
1 2
2 1
3 3
4 4
5 2
6 1
7 2
8 2
9 4
10 2
11 1
12 4
13 1
14 1
15 2
16 2
17 2
18 1
19 1
20 2
21 3
22 4
23 1
24 4
25 1
No comments:
Post a Comment