Monday 29 July 2013

Rajasthan GK in Hindi Objective Questions (राजस्थान सामान्य ज्ञान) Part-8

राजस्थान के सर्वोच्च पर्वत गुरु शिखर की ऊंचाई है-
उत्तर- 1722 मीटर

भारत का पहला परमाणु परीक्षण स्थल कौनसा है?
उत्तर- पोकरण (जैसलमेर) 1974

राजस्थान के प्राचीन राज्य सपाद लक्ष की राजधानी का नाम था-
उत्तर- शाकम्भरी

नोबल विजेता वैज्ञानिक सी.वी.रमन ने किस नगर को “Island of Glory” कहा था?
उत्तर- जयपुर को

राजस्थान का अनुसूचित जनजाति जनसंख्या में भारत में कौनसा स्थान है?
उत्तर- छठा

जनजातियों की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिला कौनसा है?
उत्तर- उदयपुर

राज्य का सर्वाधिक 13 तहसील वाले जिले का नाम क्या है?
उत्तर- जयपुर

राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान कौनसा है?
उत्तर- चूरू

राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है?
उत्तर- झालावाड़

सांभर डीडवाना आदि खारी झीलें किस सागर के अवशेष है
उत्तर- टेथिस सागर के

शेखावाटी में कुएं स्थानीय भाषा में क्या कहलाते हैं?
उत्तर- जोहड़

आड़ावल पहाड़ किसे कहते थे?
उत्तर- अरावली पर्बतमाला को

तीब्र ढाल वाली उबड़ खाबड़ जमीन क्या कहलाती है?
उत्तर- भाकर

बीसलपुर परियोजना कब शुरू की गई।
उत्तर- 1988-89

बॉल बियरिंग बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी कहां पर है।
उत्तर- जयपुर (नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज)

चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला गाँव में छपाई के लिए प्रयुक्त छापे को क्या कहा जाता है?
उत्तर- बतकाड़े

राजस्थान में सोने-चाँदी की हवेली के नाम से प्रसिद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?
उत्तर- महनसर (झुंझुनूं)

बाबा रामदेवजी के प्रेरणा से शस्त्र त्याग कर संत योगी बालीनाथ जी से दीक्षा प्राप्त करने वाले लोकदेवता कौन थे?
उत्तर- हरभू जी

राजस्थान की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री कौन थी?
उत्तर- श्रीमती कमला बेनीवाल

लोकदेवता मल्लिनाथ जी किसके शिष्य थे?
उत्तर- उगमसी के

प्रतिहार कला का प्रसिद्ध सोमेश्वर शिव मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- किराडू (बाड़मेर) में

जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने किन पाँच स्थानों पर वैधशालाओं (जंतर-मंतर) का निर्माण करवाया था?
उत्तर- जयपुर, बनारस, उज्जैन, दिल्ली व मथुरा

राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गार्गी पुरस्कार कब प्रारंभ किए गए?
उत्तर- 1997-98 में

राजस्थान की किस महत्वपूर्ण वन उपज को स्थानीय भाषा ‘टिमरू’ कहते हैं?
उत्तर- तेंदू

इस किले के अवशेष वर्तमान में “रावण दैहरा” के नाम से जाने जाते हैं। बाला दुर्ग के नाम से प्रसिद्ध यह किला कहाँ स्थित है?
उत्तर- अलवर में

महाराजा बदन सिंह द्वारा निर्मित डीग के जलमहल राजस्थान के किस जिले में हैं?
उत्तर- भरतपुर में

पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित टेराकोटा कलाकार मोहनलाल कुम्हार किस गाँव से संबंधित है?
उत्तर- मोलेला (राजसमंद)

एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यापार करने पर वसूल किया जाने वाला कर क्या कहलाता था?
उत्तर- दाण (चुंगी)

राजस्थान के सर्वाधिक आर्द्र स्थान का नाम क्या है?
उत्तर- माउण्ट आबू

राजस्थान के किस प्रसिद्ध लोक संत के 52 शिष्यों को “बावन स्तंभ” कहा जाता हैं?
उत्तर- दादूदयाल

प्रसिद्ध लोकसंत पीपा जी किस जाति से थे?
उत्तर- खींची राजपूत

प्रसिद्ध सूफी सन्त ख्वाजा मुइनुद्दीन हसन चिश्ती किसके शासनकाल में भारत आए थे तथा उन्होंने अजमेर को अपना केन्द्र बनाया?
उत्तर- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के

किस लोकदेवता का संबंध मालानी क्षेत्र से है?
उत्तर- मल्लिनाथ जी

No comments:

Post a Comment